Type Here to Get Search Results !

होटल कम्पर्ट-इन में लगी आग, हड़कम्प

 


लखनऊ । विभूतिखंड इलाके में स्थित होटल क्म्पर्ट-इन में रविवार को अचनाक आग लग गयी । आग लगने से होटल समेत बगल में स्थित पेट्रोल पम्प पर हडकंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना फायर विभाग को दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहंुची। लेकिन फायर बिग्रेड की गाड़ियों के पहुंचने से पहले होटल के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
जानकारी के मुताबिक विभूति खंड इलाके के होटल कम्पर्ट इन के छत से आज दोपहर धुआं उठने लगा। कुछ देर बाद धुआं बड़े स्तर पर पर निकलने से होटल में अफरातफरी मच गयी। बताया जा रहा है कि आग लगने के दौरान बगल में स्थित पेट्रोल पम्प पर भी लोग सकते में आ गये। किसी हादसे को देखते हुए लोगों ने इसकी सूचना तत्काल विभूति खंड फायर स्टेशन को दी, लेकिन आग लगने के दौरान होटल कर्मी छत पर पहुंच कर उसे बुझाने का प्रयास किया जिससे काफी देर बाद आग पर काबू पाया। इस बीच फायर विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी थी । आग बुझने की सूचना पर फायर की गाड़ियां बैंरग वापस चली गयी। एफएसओ मदन सिंह ने बताया कि होट ल के छत पर रख्ो लकड़ी के कांउटर पर किसी वजह से आग लग गयी। आग कैसे लगी इस बात की जांच की जा रही है। फिलहाल इस आग कोई जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
"