Type Here to Get Search Results !

कंगना रनौत ने 'फटी जींस' को बताया खराब, तो लोगों ने उनकी पुरानी फोटो शेयर कर किया ट्रोल



मुंबई: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर किसी न किसी मामले में चर्चा में बनी रहती हैं. बॉलीवुड से लेकर राजनीति के गलियारों तक कई मुद्दों पर राय जाहिर करती रहती हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्टिव रहने वाली कंगना अक्सर विवादों में घिर जाती हैं. कंगना का नया विवाद (controversy) ड्रेस को लेकर है. कंगना ने अपने ट्वीटर हैंडल पर पुराने जमाने की महिलाओं की तस्वीर डाल कर पोस्ट क्या लिखा, लोग उनकी पुरानी फोटो धड़ाधड़ शेयर करने लगे.


दरअसल, कंगना रनौत ने भारत, जापान और सीरिया की तीन महिलाओं की प्राचीन काल की फोटो को ट्वीटर पर शेयर किया है. हर महिला अपने अपने देश की पारंपरिक लिबास पहने हुई है. सन 1885 की इस फोटो को शेयर कर कंगना ने अपने ट्वीट में पुराने जमाने की महिलाओं के ड्रेस की तारीफ की है. कंगना ने इस फोटो को शेयर कर पोस्ट लिखा है ‘इन महिलाओं ने न केवल खुद का बल्कि अपने देश की सभ्यता और संस्कृति का भी प्रतिनिधित्व किया. आज के समय में ऐसे सफल लोगों की फोटो खींची जाती है, जो फटी हुई अमेरिकी जींस और पोछे जैसे ब्लाउज में दिखती हैं, ये किसी का नहीं करती हैं सिर्फ अमेरिकी मार्केटिंग का प्रतिनिधित्व करती हैं.'

"