Type Here to Get Search Results !

Munawwar Rana: मां को जागीर बताने वाले शायर मुनव्वर राना के बेटे ने लिखी अपनों को फंसाने की स्क्रिप्ट!

मां को जागीर बताने वाले शायर मुनव्वर राना के बेटे ने लिखी अपनों को फंसाने की स्क्रिप्ट!
 मां को जागीर बताने वाले शायर मुनव्वर राना के बेटे ने लिखी अपनों को फंसाने की स्क्रिप्ट!  


 Munawwar Rana: किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकां आई, मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में मां आई...


Munawwar Rana: मां को जागीर बताने वाले शायर मुनव्वर राना के बेटे ने लिखी अपनों को फंसाने की स्क्रिप्ट! 

लखनऊ। किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकां आई, मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में मां आई ,उर्दू जुबां के अदब, नजाकत , नफासत और तहजीब के मशहूर शायर मुनव्वर राना ने अपनी नज्म में आवाम को यह समझाने का प्रयास किया है। कितने खुशकिस्मत हैं वो लोग जिनके हिस्से में मां का प्यार है। मां को सिर आंखों पर बैठाने वाले मुनव्वर राना व उनका पूरा परिवार तबरेज राना की वजह से सुर्खियों में है। दरअसल पुश्तैनी जमीन की चाहत में बेटे तबरेज राना ने अपनों को फंसाने के लिए खुद पर जानलेवा हमला करने की स्क्रिप्ट लिख दी। फिलहाल पुलिस टीम तबरेज को गिरफ्तार करने के लिए मुनव्वर राना के घर और संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। वहीं मुनव्वर राना और उनका परिवार पुलिस पर गलत दिशा में जांच करने का आरोप लगा रहे हैं।

बताते चलें कि भाई इस्माइल के साथ प्रॉपर्टी का विवाद और बेटे पर फायरिंग के बाद गुरुवार आधी रात पुलिस का हुसैनगंज स्थित घर पर छापा के बाद शायर मुनव्वर राणा एक बार फिर सुर्खियों में हैं।  शायर के परिवार ने पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि अगर उनका बेटा दोषी है तो उसे जेल भेज दें। लेकिन आधी रात को इस तरह से दबिश देकर पूरे परिवार के साथ अभद्र व्यवहार करना कहां का न्याय है। बेटे ने कोई भी है अपराध किया तो उसके लिये परिवार के अन्य सदस्य दोषी नहीं है।

वापस कर देंगे सारा सम्मान


Munawwar Rana: मुनव्वर राना ने कहा कि वह इस समय बीमार चल रहे हैं। कई किताबें वह लिख चुके है। उन्होंने दुनिया में अपने मुल्क का नाम हमेशा रोशन किया है। कभी राजनीति नहीं की लेकिन पुलिस ने गुरुवार रात को अपराधियों जैसा सलूक कर उनकी सरस्वती पूजा का अपमान किया है। वह अपने सारे सम्मान लौटा देंगे। उनके इस सम्मान को तो पुलिस ने वैसे ही दागदार कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह जल्दी ही इस सम्बन्ध में डीजीपी मुकुल गोयल से मिलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनका भाइयों से सम्पत्ति का विवाद न्यायालय में चल रहा है। इससे किसी दूसरे का मतलब नहीं है। यह उनका व्यक्तिगत मामला है।


सरकार के खिलाफ  आवाज बुलंद करते रहे हैं Munawwar Rana शायर मुनव्वर राना


बताते चलें कि यह कोई पहला मसला नहीं है, जिसमें मुनव्वर राना का नाम सुर्खियों में आया हो। शायर मुनव्वर राणा केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार के खिलाफ  कई मौके पर आवाज बुंलद करते रहे हैं। 2015 में देश में संप्रदायिक सौहार्द खराब होने व असहिष्णुता का आरोप लगाकर कई नामचीन व आवार्डधारी लोगों ने विरोध स्वरूप अपने अवार्ड वापसी का एलान किया था, तब उसमें भी शायर मुनव्वर राणा का नाम सामने आया था, हालांकि बाद में उन्होंने इसे खारिज कर दिया। यही नहीं वर्ष 2019 में केंद्र सरकार द्वारा पारित नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ  भी शायर मुनव्वर राना ने आवाज बुलंद की थी। उनकी दोनों बेटियां लखनऊ के घंटाघर पर महीनों धरने पर बैठी रहीं।


चाचा को फंसाने की थी साजिश


28 जून को Munawwar Rana मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना ने रायबरेली में सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि वह अपनी कार से त्रिपुला चौराहे के पास स्थित पेट्रोल पंप से डीजल लेकर निकल रहे थे तभी एक बाइक पर सवार दो युवकों ने कार पर फायरिंग कर दी। तबरेज का कहना है कि जब तक उसने अपनी लाइसेंसी गन निकाली तब तक दोनों भाग खड़े हुए। इस मामले में तबरेज ने सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकालकर जांच की। पुलिस का दावा है कि तबरेज पर हमले की पूरी कहानी फर्जी है। खुद तबरेज ने अपने चाचा और चचेरे भाइयों को फंसाने के लिए मुकदमा दर्ज कराया था। मुनव्वर और उनके भाईयों के बीच एक पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। रायबरेली पुलिस ने तबरेज की तरफ  से दर्ज कराए गए मुकदमे में उल्टा तबरेज राना को ही मुलजिम बना दिया है।
"