UP News: भतीजी से रेप, फिर गला दबाकर निर्मम हत्या कर बक्से में शव डालकर चाचा हुआ फरार
सुल्तानपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई जहां चाचा ने अपनी 7 के साथ रेप करने के बाद ना सिर्फ उसकी निर्मम हत्या की, बल्कि उसका शव बक्से में भर कर छिपा दिया परिजनों की खोजबीन के बाद जब बक्से में शव मिला तो गांव में हड़कंप मच गया।
- घर के अंदर बक्से में मिला शव
- पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में चाचा ने अपनी भतीजी के साथ रेप करने के बाद ना सिर्फ उसकी निर्मम हत्या की, बल्कि उसका शव बक्से में भर कर छिपा दिया। परिजनों की खोजबीन ने बाद जब बक्से में शव मिला तो गांव में हड़कं मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच-पड़ताल शुरू कर दी.
जानकारी के अनुसार घटना कोतवाली नगर के राम नगर गोंडवा चौकी क्षेत्र की है. मंगलव मृतका का शव घर के अंदर बक्से में पाया शाम होते-होते ये खबर जंगल में आग की तरह फैली और सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
यह भी पढ़े:👉पति को मारकर सूटकेस में कर दिया पैक, पत्नी, सास समेत 7 लोग हुए गिरफ्तार
लोगों ने पुलिस को सूचित भी किया लेकिन पुलिस तहरीर का इंतजार करती रही. जब कप्तान ने पेच टाइट किए तो सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पड़ताल किया तो अजीबो गजीब तथ्य सामने आया।
पुलिस के अनुसार, सत्यनारायण कोरी (38) अपनी भतीजी के साथ दुराचार किया और उसका साड़ी से गला कसकर हत्या कर दी इसके बाद उसने शव को घर में एक बक्से में छिपाया और फरार हो गया। परिजनों द्वारा बताया गया कि सत्यनारायण कोरी अविवाहित है व गांव-मोहल्ले की लड़कियों से जलन रखता था।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे कार्रवाई की है। कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ हत्या,बलात्कार जैसी धाराओं के साथ पोक्सो एक्ट में मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया है।