संदिग्ध परिस्थितियों में दो महिलाओं का फंदे से लटकता मिला शव
पीजीआई व माल थाना क्षेत्र का मामला
लखनऊ। राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो महिलाओं का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला। पीजीआई थाना क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं माल थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला का फंदे से संदिग्ध परिस्थितियों में शव लटकता मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।
पीजीआई कल्ली पश्चिम निवासी अभिषेक के मुताबिक वह पत्नी संग रहकर मजदूरी करता है। रविवार सुबह वह काम पर गया था, काम न मिलने की वजह से वह वापस घर आया तो देखा कि उसकी पत्नी किरन 25 वर्ष ने ऊपर छत पर जाकर बाथरूम में लगे रोशनदान में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। आत्महत्या का कारण घरेलू कलह बताया जा रहा है। पीजीआई प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी। उसका मायका बैसवारा उन्नाव में है। आत्महत्या का कारण स्पष्टï नहीं हो पाया है। मायके पक्ष के शिकायत करने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
टीनशेड के सहारे लटकता मिला शव
माल थाना क्षेत्र के अहिन्डर गांव निवासी प्रमोद रावत की पत्नी रामदुलारी (23) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के टीनशेड में दुपट्टे के सहारे फंदे से लटकता मिला। थाना क्षेत्र के भवानी खेड़ा गांव निवासी रामदुलारी के भाई भगवानदीन ने बहनोई प्रमोद पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। आरोप है कि बीते दो वर्ष से दहेज की मांग को लेकर आये दिन प्रमोद उसकी बहन की पिटाई करता था। इंस्पेक्टर ने बताया कि दहेज प्रताडऩा का मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।