महिलाओं को निशाना बनाने वाले लुटेरे गिरफ्तार
महिलाओं को निशाना बनाने वाले लुटेरे गिरफ्तार |
लूट की चेन व बाइक बरामद
लखनऊ । लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को पीजीआई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटी गई सोने की चेन और एक बाइक बरामद हुई है।
पीजीआई कोतवाली प्रभारी आनंद प्रकाश शुक्ला के मुताबिक पुलिस टीम द्वारा चिरैयाबाग रेलवे क्रासिंग पुल के पास संदिग्धों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध लुटेरे शनि मन्दिर से नहर पटरी होते हुए वृन्दावन की तरफ जा रहे हैं। इस बावत पुलिस टीम ने पीछा करते हुए दोनों को पकडऩे का प्रयास किया तो वह भागने लगे। बाइक अनियंत्रित होने पर दोनों बाइक सवार गिर पड़े। इसी दौरान दोनों को दबोच लिया गया। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम राजू सरदार निवासी कृष्णानगर व मोनू निवासी आलमबाग बताया है। आरोपियों के कब्जे से सोने की चेन व घटना में प्रयुक्त एक बाइक बरामद हुई है। इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने बीते 19 जून को साउथ सिटी से महिला की चेन लूटी थी। पुलिस आरोपियों की अपराधिक इतिहास खंगाल आगे की कार्रवाई कर रही है।