टीवी का प्रभाव बच्चों के मन पर कितना अधिक पड़ सकता है ये जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे…
आठ साल के बच्चे ने रची अपने अपहरण की कहानी
पूछने पर बोला सीआईडी देखकर आया आइडिया
आगरा, 05 जुलाई। कभी सोच भी सकते हैं कि महज आठ साल का बच्चा खुद के ही अपहरण की कहानी बना सकता है? टीवी का प्रभाव बच्चों के मन पर कितना अधिक पड़ सकता है ये जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। जी हां, आगरा के कमला नगर क्षेत्र में एक ऐसे ही बच्चे का मामला सामने आया। जो पिता से नाराज होकर खुद ही घर से गायब हो गया और जब पुलिस ने पकड़ा तो अपहरण की कहानी रच डाली।
मामले के अनुसार रविवार रात को कमला नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ को एक आठ साल का बच्चा भटकता हुआ मिला। एसएचओ को कुछ शक हुआ तो बच्चे से उसका नाम पता पूछा। बच्चे ने बताया कि वो कमला नगर का ही रहने वाला है। उसने बताया कि “एक आदमी मास्क पहने था। मेरे हाथ में उसने सुई लगाई तथा सिर के पीछे कुछ मारा एवं मुझे गाड़ी की डिग्गी में डालकर कहीं ले गए। इसके बाद मैंने डिग्गी को खटखटाया डिग्गी अचानक खुल गई और मैं निकल कर भाग आया।
इस पूरी कहानी पर पुलिस को शक हुआा। बच्चे से सहजता से पूछताछ की गई। इसके बाद मौके पर बच्चे को लेकर पहुंचे। सीसीटीवी कैमरे में चेक कराया तो बच्चा अकेला जाता दिखा। दोबारा से बच्चे से पूछताछ में उसने बताया कि वो कमला नगर का ही रहने वाला है। उसके पिता छोटे भाई को ताऊ जी के यहां ले गए थे और उसे छोड़ गए थे। इस पर वो नाराज होकर घर से निकल गया था। आगे जाकर रास्ता भूल गया। पुलिस को अपहरण की कहानी क्यों बताई इस पर बच्चे ने कहा कि बस एेसे ही आइडिया आ गया था।सीआईडी सीरियल देखते रहने के कारण उसके मन में अपहरण की कहानी आ गई थी। पुलिस ने तत्परता से उसके पिता को सूचित किया और बच्चे को उनके सुपुर्द कर दिया। परिजन भी बच्चे की इस हरकत से हैरान रह गए थे।