शादी से मना करने पर युवक-युवती ने नदी में कूद कर की थी आत्महत्या
रिश्ते में मौसी और भांजा थे दोनों प्रेमी युगल
-हसनगंज पुलिस ने रविवार को दोनों के शव को नदी से किया था बरामद
लखनऊ। हसनगंज थाना क्षेत्र स्थित झूलेलाल पार्क के पास गोमती नदी में रविवार को जिस युवक और युवती का शव मिला था वे रिश्तेदार थे। युवती युवक की रिश्ते में मौसी लगती थी। पुलिस का कहना है कि दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन घरवालों ने इन्कार कर दिया था। इससे आहत होकर दोनों ने रिवर फ्रंट जाकर गोमती नदी में छलांग लगा दी थी।
मूलरूप से काकोरी निवासी अखिलेश पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन कालोनी में चाय के होटल पर काम करता था। तीन जुलाई की शाम को वह बर्थडे पार्टी में मोहनलालगंज जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। अखिलेश मलिहाबाद निवासी रिश्ते की मौसी के साथ निकला था। देर रात अखिलेश ने अपने बड़े भाई को फोन पर कहा था कि आप लोग हम दोनों की शादी नहीं कराओगे, ऐसे में हम लोग आत्महत्या करने जा रहे हैं। इसके बाद दोनों रिवर फ्रंट पहुंचे और गोमती में कूद गए। रविवार को दोनों के शव पुलिस ने नदी से बरामद किए थे। इंस्पेक्टर हसनगंज यशकांत सिंह के मुताबिक गोमती नदी में रविवार को युवक और युवती का शव मिला था, तब आशंका जताई जा रही थी कि दोनों की हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में डूबने से मौत की पुष्टिï हुई है।
पुलिस पर लगे गंभीर आरोप
युवती की मां ने बेटी के लापता होने पर थाने में शिकायत की थी। वहीं अखिलेश के घरवालों ने भी पुलिस से उसकी गुमशुदगी की सूचना दी थी। आरोप है कि पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की। इतना ही नहीं रविवार को नदी में दोनों के शव निकाले जाने के दौरान दारोगा इंदू तिवारी ने मीडिया कर्मी से अभद्रता की थी। उच्चधिकारियों से शिकायत के बाद दारोगा को छुट्टी पर भेज दिया गया है।