Open Zoo during weekend lockdown कोरोना संक्रमण के चलते प्राणि उद्यान प्रशासन ने साप्ताहिक बंदी सोमवार को Zoo चिड़ियाघर खोलने और वीकेंड लाकडाउन के चलते शनिवार और रविवार को बंद करने का निर्णय लिया था। शुक्रवार को जारी आदेश में अब सोमवार को साप्ताहिक बंदी होगी।
Open Zoo during weekend lockdown: शनिवार व रविवार को वीकेंड लाकडाउन के बावजूद नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान दर्शकों के लिए खुला रहेगा। प्राणि उद्यान निदेशक आरके सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से पार्क खोलने के निर्देश के बाद चिड़ियाघर भी शनिवार व रविवार को खोलने का निर्णय लिया गया है। कोरोना संक्रमण के चलते प्राणि उद्यान प्रशासन ने साप्ताहिक बंदी सोमवार को चिड़ियाघर खोलने और वीकेंड लाकडाउन के चलते शनिवार और रविवार को बंद करने का निर्णय लिया था। शुक्रवार को जारी आदेश में अब सोमवार को साप्ताहिक बंदी होगी और मंगलवार से रविवार को चिड़ियाघर खुला रहेगा। वहीं चिड़ियाघर में दर्शक परिवार के साथ बिना मास्क के घूमते नजर आते हैं। शुक्रवार को डीजीपी गेट की ओर से मास्क की जांच भी नहीं की जा रही थी।
Zoo घूमने आये लोगो को भाई टाइगर के शावकों की धमाचौकड़ी
पीलीभीत के जंगल में मृत बाघिन के चार शावक अब नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। बब्बर शेर के बाड़े के पास लायन पृथ्वी के बाड़े में रखे गए इन शावकों की धमाचौकड़ी देखने के लिए दर्शक घंटों इंतजार करते हैं।
शावक मार्च में लाए गए थे Lucknow Zoo
पीलीभीत के टाइगर रिजर्व के माला रेंज में बाघिन का शव मिलने के बाद उसके शावकों को ढूंढने के लिए वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया था। टीम में लखनऊ चिडिय़ाघर के विशेष शामिल थे। ग्रामीणों की मदद से 12 दिन बाद चारों शावकों को खोज निकाला गया और उन्हें मार्च में नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में लाया गया। शावकों की हालत बेहद खराब थी, इसलिए इन्हें अस्पताल में डा.उत्कर्ष शुक्ला व डा.अशोक कश्यप की देखरेख में रखा गया। इनके भोजन से लेकर इनकी गतिविधियों की क्जोज सर्किट कैमरे से निगरानी होती रही। इससे धीरे-धीरे शावकों की हालत सुधरने लगी। करीब तीन महीने बाद अब इनकी हालत बेहतर है। इसलिए अब चिडिय़ाघर प्रशासन ने इन्हें दर्शकों के लिए बाड़े शिफ्ट कर दिया।
ये भी पढ़े 👉 Upcoming Movies THIS Weekend : इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मिलेगी थ्रिलर फ़िल्मों की तगड़ी डोज़, देखें पूरी लिस्ट
शावकों में दो नर और दो मादा
शावकों में दो नर और दो मादा हैं। शावकों के नामकरण के लिए चिडिय़ाघर प्रशासन ने दर्शकों से आवेदन मांगे थे। इसके बाद कोरोना की दूसरी लहर आने से जू बंद कर दिया गया। हालांकि, दर्शकों ने अच्छी खासी संख्या में आवेदन भेजे हैं। शावकों को बाड़े में शिफ्ट करने के बाद इनके नामकरण की तैयारी शुरू हो रही है।
चारों शावकों की स्थिति बेहतर है। चिकित्सकों की मेहनत से हम इन्हें स्वस्थ कर सके हैं। अब उन्हें प्राकृतिक माहौल देने के लिए बब्बर शेर के पास पहले रह रहे लायन पृथ्वी के बाड़े में रखा गया है। चिडिय़ाघर में 10 बाघ पहले से हैं। इन शावकों को मिलाकर अब 14 बाघ चिडिय़ाघर में हो गए हैं। - आरके सिंह, निदेशक नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान