Type Here to Get Search Results !

Upcoming Movies THIS Weekend : इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मिलेगी थ्रिलर फ़िल्मों की तगड़ी डोज़, देखें पूरी लिस्ट

Upcoming Movies THIS Weekend : इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मिलेगी थ्रिलर फ़िल्मों की तगड़ी डोज़, देखें पूरी लिस्ट

 

Upcoming Movies THIS Weekend : अब इस हफ़्ते यानी 9 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दो अहम फ़िल्मों के साथ इस वीकेंड कई दिलचस्प वेब सीरीज़ दर्शकों के बीच पहुंचेंगी। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि किस प्लेटफॉर्म पर क्या आ रहा है


Upcoming Movies THIS Weekend : जुलाई के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई अहम फ़िल्में और वेब सीरीज़ की बारिश हो रही है। शुरुआत नेटफ्लिक्स पर आयी हसीन दिलरूबा से हो चुकी है और अब इस हफ़्ते यानी 9 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दो अहम फ़िल्मों के साथ इस वीकेंड कई दिलचस्प वेब सीरीज़ दर्शकों के बीच पहुंचेंगी। चलिए, आपको विस्तार से बताते हैं कि किस प्लेटफॉर्म पर क्या आ रहा है। 


डिज़्नी प्लस हॉस्टार वीआईपी पर 9 जुलाई को कॉलर बॉम्ब रिलीज़ होगी। फ़िल्म में जिम्मी शेरगिल और आशा नेगी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फ़िल्म एक सुसाइड बॉम्बर को रोकने की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। कॉलर बॉम्ब में जिम्मी मनोज हेसी नाम के पुलिस अफ़सर के किरदार में हैं। फ़िल्म का निर्देशन न्यानेश ज़ोटिंग ने किया है। फ़िल्म में राजश्री देशपांडे भी एक अहम किरदार में नज़र आएंगी। फ़िल्म की स्क्रिप्ट निखिल नायर ने लिखी है। 


Upcoming Movies THIS Weekend : इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मिलेगी थ्रिलर फ़िल्मों की तगड़ी डोज़, देखें पूरी लिस्ट


Zee5 पर 9 जुलाई को 'स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक' है सीरीज़ का प्रीमियर होगा, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। अहमदाबाद के अक्षरधाम मंदिर पर आतंकी हमले की इस कहानी में अक्षय खन्ना, गौतम रोडे और विवेक दहिया लीड रोल में हैं। अक्षय का यह ओटीटी डेब्यू है।



Upcoming Movies THIS Weekend : इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मिलेगी थ्रिलर फ़िल्मों की तगड़ी डोज़, देखें पूरी लिस्ट



9 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर हॉरर-थ्रिलर फ़िल्म फीयर स्ट्रीट पार्ट 2- 1978 रिलीज़ हो रही है। यह इस ट्रिलॉजी की तीसरी फ़िल्म है। पहली फ़िल्म फीयर स्ट्रीट पार्ट 1- 1994 पिछले हफ़्ते प्लेटफॉर्म पर आ चुकी है। इस ट्रिलॉजी का निर्माण एक साथ किया गया था। तीसरी फ़िल्म अगले हफ़्ते 16 जुलाई को आएगी। फ़िल्म का निर्देशन ली जैनिएक ने किया है।


Upcoming Movies THIS Weekend : इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मिलेगी थ्रिलर फ़िल्मों की तगड़ी डोज़, देखें पूरी लिस्ट



10 जुलाई को अमेज़न प्राइम पर टॉम एंड जेरी फ़िल्म स्ट्रीम की जाएगी। यह लाइव एनीमेशन फ़िल्म है, जिसमें लोकप्रिय कार्टून कैरेक्टर टॉम एंड जेरी लाइव किरदारों के बीच धमाचौकड़ी करते दिखेंगे। यह फ़िल्म फरवरी में सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। इसका निर्देशन टिम स्टोरी ने किया है।


"