Type Here to Get Search Results !

UP Block Pramukh Chunav 2021: ब्‍लॉक प्रमुख चुनाव में बाराबंकी डीएम होंगे आरओ, 15 अफसरों को मिली एआरओ की जिम्मेदारी

UP Block Pramukh Chunav 2021: ब्‍लॉक प्रमुख चुनाव में बाराबंकी डीएम होंगे आरओ, 15 अफसरों को मिली एआरओ की जिम्मेदारी
UP Block Pramukh Chunav 2021

 

UP Block Pramukh Chunav 2021 यूपी में ब्‍लॉक प्रमुख के चुनाव होने वाले हैं। बाराबंकी में होने वाले क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी डा. आदर्श सिंह बने हैं। उन्होंने हर ब्लाक पर एक-एक एआरओ की नियुक्ति कर दिया है।


UP Block Pramukh Chunav 2021 बाराबंकी में होने वाले क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी डा. आदर्श सिंह बने हैं। उन्होंने हर ब्लाक पर एक-एक एआरओ की नियुक्ति कर दिया है। एआरओ में एसडीएम और जिला स्तरीय अधिकारी हैं। वहीं रामनगर के एआरओ एसडीएम राजीव शुक्ला, सूरतगंज के परियोजना अधिकारी सौरभ त्रिपाठी, फतेहपुर में एसडीएम पंकज सिंह एआरओ बनाए गए हैं। 


यह भी पढ़े 👉 UP के बाराबंकी में सौ से अधिक बंदरों की मौत, जहर देकर मारने की आशंका


वहीं निंदूरा में जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश कुमार, मसौली में सहायक निबंधक ऋषिकेश पांडेय, बंकी में एसडीएम अभय कुमार पांडेय, देवा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित यादव, हरख में डीआइओएस राजेश वर्मा, दरियाबाद में एसडीएम जितेंद्र कटियार, बनीकोडर में जिला गन्ना अधिकारी रत्नेश्वर त्रिपाठी एआरओ बने हैं। पूरेडलई में एसडीएम हैदरगढ़ शालिनी प्रभाकर, त्रिवेदीगंज में बीएसए अजय कुमार सिंह, सिद्धौर में उपकृषि निदेशक अनिल सागर, सिरौलीगौसपुर में उपजिला मजिस्ट्रेट सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा एआरओ नियुक्त किए गए हैं। चार एआरओ अतिरिक्त हैं।


नामांकन कल : आठ जुलाई को 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन होगा। तीन बजे से कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। नौ जुलाई को 11 से तीन बजे तक नाम वापसी और दस जुलाई को 11 से तीन बजे तक मतदान और तीन से कार्य समाप्ति तक मतगणना की जाएगी। नामांकन से लेकर मतगणना तक की पूरी प्रक्रिया ब्लाक मुख्यालय पर संपन्न होगा। पंद्रह ब्लाक प्रमुख का 1440 क्षेत्र पंचायत सदस्य मतदान करेंगे।


 

"