Type Here to Get Search Results !

आप नेता राघव चड्ढा ने सिद्धू को कहा- पंजाब की सियासत का राखी सावंत, कांग्रेस का पलटवार, हो रही आलोचना

आम आदमी पार्टी विधायक राघव चड्ढा ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना पर पंजाब की राजनीति का राखी सावंत कहा. इसके बाद इस टिप्पणी के खिलाफ सोशल मीडिया पर राघव की आलोचना होने लगी.
आम आदमी पार्टी विधायक राघव चड्ढा


आम आदमी पार्टी विधायक राघव चड्ढा ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना पर पंजाब की राजनीति का राखी सावंत कहा. इसके बाद इस टिप्पणी के खिलाफ सोशल मीडिया पर राघव की आलोचना होने लगी. कांग्रेस नेता अलका लांबा ने राघव के इस बयान की आलोचना करते हुए कहा कि इससे सत्ताधारी दल की मानसिकता दिखती है. उधर, सिद्धू ने भी वानरों का जिक्र कर राघव पर हमला बोला. उन्होंने राघव को घेरते हुए कहा कि आपने अब तक, कृषि कानूनों को आपकी सरकार द्वारा अधिसूचित किए जाने को लेकर किए गए मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया.

ये भी पढ़े :👉 कैलाश सत्यार्थी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, UN प्रमुख ने नियुक्त किया SDG पैरोकार

आप की पूर्व सदस्य और फिलहाल कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि चड्ढा की टिप्पणी महिलाओं के प्रति दिल्ली में सत्ताधारी आप की मानसिकता दर्शाती है और उन्होंने इसकी तुलना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सोच से की. सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक शख्स ने लिखा, राखी सावंत- सबसे परिश्रमी जो अपने हर काम को शत प्रतिशत निष्ठा व प्रयास के साथ करती हैं, एक नीरस फ्लॉप शो को भी मनोरंजक बना देती हैं.

"