Type Here to Get Search Results !

Block Pramukha Chunav 2021: प्रदेश में 349 ब्लाक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित, 476 पदों के लिए होगा कल मतदान

Block Pramukha Chunav 2021: प्रदेश में 349 ब्लाक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित, 476 पदों के लिए होगा कल मतदान
Block Pramukh Chunav 2021

Block Pramukh Chunav 2021 ब्लाक प्रमुख के चुनाव के लिए 825 सीट पर 1778 लोगों ने आठ जुलाई को नामांकन किया था। इसमें 68 का नामांकन पत्र दर कर दिया गया था। नौ जुलाई को नामांकन पत्र वापसी के दिन 187 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया।


Block Pramukh Chunav 2021 उत्तर प्रदेश में गांव तथा जिला की सरकार के गठन के बाद अब ब्लाक की सरकार के गठन की प्रक्रिया जारी है। आठ जुलाई को नामांकन के बाद शुक्रवार को नामांकन पत्र वापसी के बाद 825 में से 349 पद पर ब्लाक प्रमुख का निर्वाचन निर्विरोध हो गया है। दस जुलाई को अब 476 पदों के लिए मतदान होगा।


ये भी पढ़े 👉 UP Block Pramukh Chunav 2021: ब्‍लॉक प्रमुख चुनाव में बाराबंकी डीएम होंगे आरओ, 15 अफसरों को मिली एआरओ की जिम्मेदारी


UP Block Pramukh Chunav : उत्तर प्रदेश में ब्लाक प्रमुख के चुनाव के लिए 825 सीट पर 1778 लोगों ने आठ जुलाई को नामांकन किया था। इसमें 68 का नामांकन पत्र दर कर दिया गया था। नौ जुलाई को नामांकन पत्र वापसी के दिन 187 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। इस तरह से कुल वैध 1710 में से 349 का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है।


प्रदेश में शनिवार को 476 ( Block Pramukh )ब्लाक प्रमुख के पद के लिए मतदान होना है। गोंडा के मुजेहना ब्लाक को छोड़कर अन्य 476 ब्लाक पर शनिवार को 75845 बीडीसी मतदान करेंगे। शनिवार को दिन में 11 बजे से मतदान शुरू होकर तीन बजे तक चलेगा। इसके बाद मतगणना प्रारंभ की जाएगी। शाम पांच बजे तक मतगणना का समय रखा गया है। इसके बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।

Block Pramukha Chunav 2021: प्रदेश में 349 ब्लाक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित, 476 पदों के लिए होगा कल मतदान


मतगणना के दौरान सभी ब्लाक पर हंगामा रोकने के लिए स्थानीय पुलिस बल के साथ ही पीएसी को भी तैनात किया जाएगा। नामांकन के दौरान काफी हंगामा होने के कारण अब प्रदेश सरकार मतदान को लेकर काफी सतर्क है। हर ब्लाक पर सीओ के साथ फोर्स तैनात रहेगी। इसके साथ ही हर बीडीसी की भी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। नकली प्रत्याशियों पर भी शिकंजा कसा गया है।  

"