Type Here to Get Search Results !

Eating Disorder In Kids : कुछ बच्चे मिट्टी खाने के शौकीन क्यों होते हैं? जानिए PICA Eating Disorder से जुड़ी सभी बातें

Eating Disorder In Kids : कुछ बच्चों और गर्भवती महिलाओं को मिट्टी, चॉक या पेंट जैसी अजीबोगरीब चीजें खाने का शौक होता है (Eating Disorder In Kids). दरअसल इसे पीका ईटिंग डिसॉर्डर (PICA Eating Disorder) कहा जाता है. शरीर में कुछ चीजों की कमी (Deficiency In Child) होने के कारण बच्चे इस ईटिंग डिसॉर्डर का शिकार हो जाते हैं.

Eating Disorder In Kids : कुछ बच्चे मिट्टी खाने के शौकीन क्यों होते हैं? जानिए PICA Eating Disorder से जुड़ी सभी बातें
Eating Disorder In Kids


Eating Disorder In Kids : कुछ बच्चे मिट्टी, चॉक या पेंट की खुरचन खाने के शौकीन होते हैं (Eating Disorder In Kids). सिर्फ यही नहीं, वे ईंट या कुल्हड़ का स्वाद भी खूब पसंद करते हैं. वैसे गौर फरमाएंगे तो आपको समझ में आएगा कि सिर्फ बच्चे ही नहीं, कुछ गर्भवती महिलाओं (Eating Disorder In Pregnancy) या वयस्कों को भी इस तरह का अजीबोगरीब शौक होता है. हालांकि, आपकी जानकारी (Knowledge) के लिए बता दें, यह सिर्फ एक शौक या आदत ही नहीं है, बल्कि PICA नामक ईटिंग डिसॉर्डर (PICA Eating Disorder) है.


how to get rid of flies मक्खियों को कैसे भगाये । मक्खियों से छुटकारा पाने के उपाय


क्यों होती है मिट्टी खाने की इच्छा?

मिट्टी, चॉक या उसके जैसी अन्य चीजें खाने की क्रेविंग (Food Craving) 1 से 7 साल के बच्चों में ज्यादा देखी जाती है. कई बार मना करने के बावजूद वे अपनी इस आदत को छोड़ नहीं पाते हैं, उल्टा छिप-छिपकर इसका सेवन करने लग जाते हैं. बच्चे को डांटने, समझाने या गुस्सा करने से पहले आपको यह जरूर जान लेना चाहिए कि आखिर आपके बच्चे को इस तरह की चीजें खाने की क्रेविंग क्यों हो रही है. बच्चों में कुछ विशेष प्रकार के पौष्टिक तत्वों, जैसे- आयरन, जिंक आदि की कमी (Deficiency In Child) हो जाने से मिट्टी, पेंट, चॉक जैसी अजीबोगरीब चीजें खाने की इच्छा पैदा होती है.

"